गया में बौद्ध महोत्सव की तैयारी शुरु, कलाकारों से सजेगी महफिल, जाम से बचने के लिए नया रूट प्लान पुलिस ने किया जारी

गया में बौद्ध महोत्सव की तैयारी शुरु, कलाकारों से सजेगी महफि

 गया में आगामी बौद्ध महोत्सव को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है,इस बार तीन देशों के कलाकार बौद्ध महोत्सव में अपना अपना जलवा को दिखाएंगे,जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह तैयारी में लगी हुई है,समारोह में आने वाले पर्यटकों को सुविधा को देखते हुए रूट प्लान बनाया गया है ताकि पर्यटक जाम की समस्या में ना फंसें.

गया के एसएसपी आशीष भारती ने इसके लिए रूट डायवर्ट किया है बौद्ध महोत्सव के दौरान बोधगया में प्रवेश के लिए कई रास्ते बनाए गए है।डुमोहान से बोधगया आने के लिए पर्यटक अपने अपने वाहनों को पार्किंग में पार्क करेंगे,इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है।

प्रत्येक वर्ष इस समारोह में पांच हजार की संख्या में पर्यटक आते है।वही जिलाधिकारी गया भी आगामी बौद्ध महोत्सव को लेकर बैठक कर चुके है।संबंधित पदाधिकारी को अतिशीघ्र व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिया है,उन्होंने कहा की कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट,पानी की व्यवस्था,प्रयाप्त लाइट की व्यवस्था की जाएगी।

Nsmch
Editor's Picks