बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में ईद को लेकर तैयारियां पूरी, एसडीओ ने ललियाही ईदगाह का किया निरीक्षण

कटिहार में ईद को लेकर तैयारियां पूरी, एसडीओ ने ललियाही ईदगाह का किया निरीक्षण

KATIHAR: कटिहार में ईद पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. चांद का दीदार होने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों का महान पर्व ईद मनाया जायेगा. इस पर्व को लेकर जिले के सभी मस्जिद और ईदगाह की साफ़ सफाई, रंग रोगन का कार्य अंतिम चरम पर है.

 मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने ललियाही स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. 

विधि व्यवस्था बनाये रखने की पूरी तैयारी की गयी है. जगह जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. प्रशासन की सभी गतिविधियों पर पैनी नज़र रहेगी. किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि दिखी तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ईदगाह कमिटी के सदस्यों ने कहा कि इस बार हर साल से ज्यादा इंतजाम किया गया है. 

ललियाही ईदगाह में 25 से 30 हज़ार मुस्लिम धर्मावलंबी नमाज़ अदा करते हैं. इसके मद्देनजर बड़े पंडाल का प्रबंध किया गया है. सुबह के 9:30 बजे नमाज अदा किया जाएगा.

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 




Suggested News