बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी ... नीतीश कुमार ने दुनिया में देश की इज्जत कम की, विधानसभा में माताओं बहनों का किया अपमान

सीएम नीतीश पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी ... नीतीश कुमार ने दुनिया में देश की इज्जत कम की, विधानसभा में माताओं बहनों का किया अपमान

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में माताओं बहनों का अपमान करके दुनिया में देश की इज्जत कम की है. बावजूद इसके नीतीश कुमार के बयान विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के नेता चुप्पी साधे हैं. सीएम नीतीश के महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बातें कहीं. उन्होंने मध्य प्रदेश के गुना में एक चुनावी रैली में सीएम नीतीश को उनके बयान के लिए आड़े हाथों लिया. साथ ही ‘इंडिया’ के नेताओं को भी पीएम मोदी ने जमकर सुनाया कि नीतीश कुमार के अपमानित करने वाले बयान पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता क्यों चुप हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए. नीतीश कुमार ने विधानसभा में माताओं बहनों का अपमान किया है. दुनिया में देश की इज्जत कम की है. नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ही पीएम मोदी ने कहा कि उनके इस अपमानजनक बयान का इंडिया के एक नेता ने विरोध नहीं किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित अन्य दलों से सवाल किया कि इंडिया गठ्बन्धन के नेता चुप क्यों हैं. नीतीश ने दुनिया में देश की इज्जत कम की है. सदन में महिलाओं के सामने शर्मनाक बयान दिया है. 

दरअसल, नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा था कि ... 'पुरुष रोज रात करते हैं न'. वे यहीं नहीं रुके उन्होंने स्त्री-पुरुष के यौन क्रियाओं पर अजीबोगरीब टिप्पणियां की. वे जिस समय सेक्स से जुडी हुई बातें कर रहे थे सदन में बैठी महिला सदस्य उनकी बातों को सुनकर असहज हो गई. यहां तक कि पुरुष सदस्यों को भी झेप आ गया. बाद में सदन के बाहर आकर भाजपा की महिला सदस्यों ने नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 

इसी को लेकर अब पीएम मोदी ने कहा - 'कल आपने अखबार और टीवी पर एक घटना देखी होगी। I.N.D.I Alliance के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उस नेता ने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। शर्म भी नहीं आई उनको। I.N.D.I Alliance के एक भी नेता ने माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोला।'

विवाद बढने के बाद बुधवार को नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी मांग ली. वे पहले सदन के बाहर माफी मांगे और फिर उन्होंने विधान सभा और विधान परिषद में बारी बारी से माफी मांगी. हालंकि उनके माफी मांगने के बाद भी भाजपा ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस बीच अब खुद पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने मध्य प्रदेश में नीतीश कुमार के बयान का संदर्भ देकर कहा कि नीतीश कुमार की टिप्पणी के कारण देश शर्मिदा हुआ है. 


Suggested News