बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नहीं रहे हेमा मालिनी को देश की 'ड्रीमगर्ल' बनाने वाले निर्माता आईआर बहल, बुजुर्गों को बनाया 'शौकीन'

नहीं रहे हेमा मालिनी को देश की 'ड्रीमगर्ल' बनाने वाले निर्माता आईआर बहल, बुजुर्गों को बनाया 'शौकीन'

DESK : हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल बनानेवाले फिल्म मेकर इंदर राज बहल का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। उनके निधन की पुष्टि रिक्कू राकेशनाथ ने की. उन्होंने कहा, "उनका निधन हो गया है और प्रार्थना सभा सोमवार को है." उन्होंने बताया इंदर  राज बहल की बीते 23 फरवरी को ही मौत हो गई थी।

दरअसल हेमा मालिनी के लंबे समय तक सेक्रेटरी रहे थे। उन्होंने अभिनेत्री की मां जया चक्रवर्ती के साथ हेमा मालिनी स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (1977) को को-प्रोड्यूस किया था.इंदर राज बहल को गिरीश कर्नाड और शबाना आज़मी स्टारर 'स्वामी' (1977) को भी को-प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म को बासु चटर्जी ने निर्देशित किया था . बासु चटर्जी निर्देशित 'शौकीन' (1982) को भी इंदर राज बहल ने सह-निर्मित किया था।

अपने करियर में हेमा मालिनी की सहायता करने के अलावा, बहल ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो का निर्माण भी किया. . उन्होंने एलसी सिंह और पंकुज पाराशर के साथ करण नाथ अभिनीत 'बनारस' (2006) और बासु चटर्जी के टीवी शो 'दर्पण

इंदर राज बहल के निधन से भावुक हुए बेटे

इंदर राज बहल के बेटे बंटी बहल एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं. बंटी ने कहा, “उन्होंने अपना जीवन किंग साइज में जीया और हमें अपनी पूरी लाइफ में स्वतंत्रता,ज्ञान और प्यार दिया. बेहद सकारात्मक और बहुत समझदार इंसान. सबसे अद्भुत इंसान जिसने हर स्थिति को पॉजिटिव सोच के साथ निपटाया और समस्या को बढ़ाने के बजाय समाधान ढूंढा. उन्होंने अपनी लाइफ में कभी किसी के लिए बुरा नहीं किया या सोचा

Editor's Picks