HAJIPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है।और शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने को लेकर सरकार ने इसकी जिम्मेदारी पंचायत के प्रतिनिधिओ को भी दिया है ।लेकिन शराबबंदी क़ानून को अगर पंचायत के प्रतिनिधि ही ठेंगा दिखाने लग जाये तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबमुक्त बिहार का सपना कैसे पूरा होगा।
ऐसा ही इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे शराब के बोतल के साथ स्टेज पर बार बलाओं के साथ ठुमके लगाये जा रहे है और बग़ल में बैठे लोग ताली बजा रहे है। वायरल वीडियो में अपने हाथों में शराब का बोतल लेकर झूम रहे व्याकि कोई आम नहीं बल्कि महनार प्रखंड के ड़ेढ़पूरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह उर्फ़ भोला सिंह है ।
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि महनार के जावज गाँव में एक दुकान का उद्घाटन के मौक़े पर डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
REPORT - RISHAV KUMAR