पृथ्वी दिवस पर पुनाडीह पंचायत में किया गया पौधारोपण, लगाए गए दो हज़ार पौधे

PATNACITY : आज पृथ्वी दिवस है. इस अवसर पर पटना सदर के पुनाडीह पंचायत में आज पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. पुनाडीह पंचायत के मुखिया शंकर यादव, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता ज्ञानी एवं पंचायत समन्वयक रियाजुद्दीन ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम किया.
इस मौके पर मुखिया शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि पंचायत में इस कार्यक्रम के तहत करीब दो हज़ार पौधे अभी तक लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से बाताबरण में संतुलन बना रहता है.
साथ ही पौधे दूषित प्रदूषण से हमारा बचाव भी करते हैं. उन्होंने कहा की पूरे पंचायत में सागवान का पेड़ लगाया गया है.
उन्होंने लोगों के साथ मिलकर संकल्प लिया कि इन वृक्षों की रखबाली भी करना हमारा फ़र्ज़ है जब तक यह विशाल पेड़ नही बन जाता है.
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट