बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस के डर से डॉन का सरेंडर, खुलेंगे कई राज़

पुलिस के डर से डॉन का सरेंडर, खुलेंगे कई राज़

कोसी और सीमांचल का आतंक बिट्टू सिंह आखिरकार पुलिस के चंगुल में फंस ही गया। खबर है कि पुलिसिया दबाव के कारण उसने शनिवार की सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस की दबिश के आगे उसकी एक न चली और वो सरेंडर करने पर मजबूर हो गया। गिरफ्तारी के एक घंटे के अंदर पुलिस ने बिट्टू को रिमांड पर ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा का कहना है कि अब कई अनसुलझे मामले सुलझ जायेंगे। उसपर रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। बिट्टू सिंह का खौफ व्यावसायिक वर्ग में ज्यादा है। वो रंगदारी वसूलने में माहिर माना जाता है। 

PURNIA-DON-BITTU-SINGH-ARRESTED2.jpg

पूर्णिया के कई थानों में उसके खिलाफ रंगदारी से जुड़े मामले दर्ज हैं। बिट्टू सिंह के बारे में कहा जाता है कि पुलिस के पास पहले उसकी एक तस्वीर तक नहीं थी लेकिन एक फर्नीचर व्यवसायी से जब वो रंगदारी वसूलने गया था तब व्यवसायी ने अपने मोबाइल से उसकी तस्वीर खींच ली थी। पहली बार पुलिस के हाथ यही तस्वीर लगी थी, जिससे बिट्टू सिंह को पहचानने व पकड़ने में काफी मदद मिली। एसपी की माने तो बिट्टू सिंह गैंग में कौन-कौन लोग हैं और बिट्टू सिंह के ऊपर किसका वरदहस्त है ? बिट्टू सिंह ने अभी तक किन-किन लोगों से रंगदारी वसूली है और उसको शरण देनेवाले कौन-कौन लोग हैं, जल्द ही सबका खुलासा हो जायेगा।    

Suggested News