PURNEA IG : अररिया पहुंचे पूर्णिया आईजी शिवदीप लांडे ने नशे के कारोबार पर जताई चिंता, कहा एक जेनरेशन को खत्म करने की हो रही साजिश

PURNEA IG : अररिया पहुंचे पूर्णिया आईजी शिवदीप लांडे ने नशे

ARARIA : पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे आज अररिया पहुंचे। जहाँ जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त सबसे ज्यादा युवक ड्रग्स के नशे की गिरफ्त में हो रहे हैं। इससे एक जेनरेशन को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस जैसे धंधे के छोटे-मोटे काम करने वाले को गिरफ्तार कर कुछ नहीं होगा। इसके सरगना को पकड़ने की जरूरत है। तब जाकर इसमें कुछ अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि अररिया जिला में मैंने काफी समय एसपी के रूप में काम किया है। यहां की स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हूं। यहां उस समय जमीन के विवाद जैसे मामले काफी फैले हुए थे। जिस पर मैंने अंकुश लगाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि अभी सबसे ज्यादा जरूरत नशे के कारोबारी पर अंकुश लगाने की है। इसके लिए मैंने यहां के एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं चार जिले को देखता हूं लेकिन मैंने सारे एसपी को निर्देश दे रखा है कि मैं एक अभिभावक के रूप में आपके साथ हर समय उपस्थित रहूंगा और जैसी भी सहयोग चाहिए मैं उसे मुहैया कराऊंगा। 

इसके उपरांत आईजी शिवदीप लांडे पुलिस लाइन के निर्माणाधीन स्थल पर हाड़ियाबाडा पंचायत पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 53 करोड़ की लागत से यह पुलिस लाइन बन रहा है। जहां पुलिस परिवार को रहने का पूरा इंतजाम होगा। यहां सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। इस निर्माण कार्य को जल्दी पूरा कर लिया जाएगा ताकि अररिया पुलिस लाइन यहां शिफ्ट हो सके। 

Nsmch

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह हैप्पी मोमेंट है कि पुलिस लाइन बन रहा है। हम लोग सोसायटी के लिए काम तो करते हैं। लेकिन अपने लिए कुछ काम नहीं हो पाता है। लेकिन यह एक बड़ा काम हो रहा है। ये जल्द ही पूरा हो जायेगा।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks