पूर्णिया में किन्नर की दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या, मोटिव को तलाशने में जुटी पुलिस

पूर्णिया : बिहार में बढ़ते अपराध का आलम किया है आप को इस खबर से अंदाजा हो जाएगा. अपराधी यहां अब किन्नरों को भी निशाना बनाने लगे हैं.
खबर के मुताबिक पूर्णिया में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मुस्कान नाम की किन्नर अपनी टीम के साथ लौट रही थी. तभी रास्ते में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने मुस्कान पर अंधाधुंध फायरिंग की. गोली लगने की वजह से मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए.
बताया जाता है कि किन्नर मुस्कान हरियाणा की रहने वाली थी. मौके पर पहुंची पुलिस वारदात के मोटिव को तलाशने में जुटी हुई है.