राहुल ने संसद में भाजपा को ललकारा, बीजेपी को मुझसे डरने की जरूरत नहीं, दिमाग से नहीं दिल से बोलूँगा

DESK. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में अपनी बातें रखीं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज मेरे भाषण से डरने की जरूरत नहीं है. मैं अडानी पर नहीं बोलूँगा. आज दिल से नहीं, दिमाग से भाषण दूंगा. वायनाड के लोकसभा सांसद राहुल की संसद की सदस्यता मोदी उपनाम विवाद के बाद चली गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई और वे पहली बार सदन में बोलने आए.

इस दौरान राहुल ने कहा, रूमी ने कहा था, जो शब्द दिल से आते हैं, वो शब्द दिल में जाते हैं. आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलना चाह रहा हूं.' भारत जोड़ो यात्रा की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जिस चीज से मुझे प्यार था, जिस चीज के लिए मैं मरने को तैयार हूं. जिस के लिए मैंने गाली खाई, उसके लिए मैं जानना चाहता हूं जिसने मेरे दिल को इतनी मजबूती से पकड़ रखा था, उसे मैं समझना चाहता था.'

राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा से मैंने सीखा है कि किसी के अहंकार को भारत एक सेकंड में मिटा देता है. इसके पहले उन्होंने कहा कि सबसे पहले, मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे (लोकसभा के सदस्य के रूप में) बहाल किया. उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने बोलना शुरू किया।

Nsmch