बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संभालेंगे कार्यभार

राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संभालेंगे कार्यभार

Desk. भारत क्रिकेट टीम को नया कोच मिल गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. 48 वर्षीय द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यभार संभालेंगे. वह मौजूदा कोच रवि शास्त्री की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

रवि शास्त्री मौजूदा समय में भारतीय टीम के कोच हैं, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई ने रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए 26 अक्तूबर को उक्त पद के लिए आवेदन मंगाए थे. सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया. 

इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच रह चुके द्रविड़ मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं. द्रविड़ की मार्गदर्शन पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल जैसे कई युवा खिलाड़ी देश को मिले हैं. उनकी कोचिंग और शॉ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था.


Suggested News