बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में रेल परिचालन अब भी नहीं हुआ सामान्य, रेलवे ने इस परेशानी के कारण रद्द की कई ट्रेनें

बिहार में रेल परिचालन अब भी नहीं हुआ सामान्य, रेलवे ने इस परेशानी के कारण रद्द की कई ट्रेनें

पटना. अग्निपथ के खिलाफ बिहार में हुए भारी विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे को आंदोलकारियों और शरारती तत्वों ने जमकर निशाना बनाया था. पिछले सप्ताह हुए इस भारी विरोध प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनों में आग लगा दी गई तो कुछ स्टेशन भी जला दिए गए या तोड़फोड़ हुई. इस वजह से 17 जून से ही बिहार में रेल परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ. हालांकि मंगलवार, 21 जून से कई ट्रेनों को नियमित रूप से शुरू किया गया है. बावजूद इसके अभी भी कई ट्रेनें शुरू नहीं हुई हैं. 

पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार को भी पटना सहित कई अन्य स्टेशनों से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द रखा है. इसमें पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी, दानापुर-राजगीर इंटरसिटी जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. दरअसल ट्रेनों को रद्द करने का कारण कोचों की अनुपलब्धता है. कई ट्रेनों का कोच जलाने के कारण अनुपलब्ध है तो कुछ ट्रेनों के लिंक कोच नहीं आए हैं. 

बुधवार और गुरुवार को जो कुछ प्रमुख ट्रेन नहीं परिचालित हुए उसमें ये ट्रेनें रद्द रही. 13236 पटना-साहेबगंज इंटरसिटी, 13234 पटना-राजगीर एक्सप्रेस, 13233 राजगीर एक्सप्रेस, 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, 22644 पटना-कोच्चि एक्सप्रेस, 03311 मुजफ्फरपुर रक्सौल परीक्षा स्पेशल, 12325 कोलकाता नांगलडैम एक्सप्रेस, 12315 कोलकाता उदयपुर अनन्या एक्स. शामिल है. वहीं इन ट्रेनों को नहीं रेक नहीं मिली इसमें 13235 साहिबगंज-पटना इंटरसिटी, 13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी, 03616 गया-जमालपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 03626 बख्तियारपुर-गया पैसेंजर, 03612 सासाराम-पटना एक्सप्रेस, 03338 गया-पटना मेमू स्पेशल, 03616 गया-जमालपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 05514 जयनगर-समस्तीपुर, 05580 झंझारपुर-दरभंगा, 03217 बरौनी-पटना परीक्षा स्पेशल और 05250 हैदराबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल शामिल है. 

इनमें कुछ ट्रेनों को गुरुवार को शुरू भी किया गया लेकिन कई ट्रेनों को शरू होने में अभी भी एक से दो दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, रेलवे ने पटना से दैनिक पैसेंजर ट्रेनों के रूट पर रेलों का परिचालन बुधवार से शुरू कर दिया है. इससे पटना-झाझा, पटना-मोकामा, पटना-गया और पटना-दीन दयाल उपाध्याय रूट पर अब मेमू ट्रेनें चलने लगी हैं. 


Suggested News