कटिहार में चोरों के निशाने पर रेल यात्री, ट्रेन सफर करने वालों को बनाया जा रहा है टारगेट

कटिहार में चोरों के निशाने पर रेल यात्री, ट्रेन सफर करने वालों को बनाया जा रहा है टारगेट

कटिहार. सावधान, अगर आप रेलवे सफर के दौरान कटिहार स्टेशन में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि कटिहार स्टेशन में चोर गिरोह आपको टार्गेट में लेने के लिए जाल बिछा कर रखा है. दरअसल चोरों का यह नेटवर्क पूरी तरह एक प्लानिंग के तहत काम करता है. स्टेशन में ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला यात्री को चोरों ने अपना शिकार कैसे बनाया इसका लाइव वीडियो भी वायरल है. 

हालांकि रेल पुलिस की तत्परता से फिलहाल इस चोरी में शामिल दोनों चोर के साथ एक और चोर यानी कुल तीन आरोपी को रेल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चोरों ने लगेज के साथ बैठी महिला यात्री को चकमा देकर उसके हैंड पर्स बैग को उड़ाया था.


Find Us on Facebook

Trending News