बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेल यात्री ध्यान दें, इन 9 स्पेशल क्लोन ट्रेनों के समय-सारणी में हुआ परिवर्तन, जानिए पूरा डिटेल...

रेल यात्री ध्यान दें, इन 9 स्पेशल क्लोन ट्रेनों के समय-सारणी में हुआ परिवर्तन, जानिए पूरा डिटेल...

Desk  : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 9 क्लोन ट्रेन की समय सारिणी को बदल दिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन के बेहतर परिचालन को लेकर यह बदलाव किया गया है.

नये समय सारिणी के अनुसार 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल क्लोन ट्रेन अब समस्तीपुर जंक्शन सुबह 8.50 की बजाय 7 बजे समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. जहां से ट्रेन को 7.25 बजे मुजफफरपुर जंक्शन के लिये रवाना कर दिया जायेगा. यह ट्रेन जयनगर से 6.15 की जगह 4.15 बजे रवाना की जायेगी. दरभंगा 7.45 की जगह 5.25 में यह पहुंचेगी. जबकि मुजफफरपुर जंक्शन पर 10.10 की जगह 8.20 बजे ट्रेन के पहुंचने का समय होगा. छपरा यह 12.35 की जगह 11.10 बजे पहुंचेगी. 

वहीं सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल नये समय के अनुसार बाराबंकी से 19.20 बजे रवाना होगी. जबकि मलहौर यह ट्रेन 19.33 की जगह 19.44 बजे आयेगी. ऐशबाग यह 20.25 की जगह यह 20.15 बजे पहुंचेगी. 

जिन ट्रेनों का समय बदला गया है उसमें 09465 अहमदाबाद-दरभंगा अब समस्तीपुर जंक्शन 7.30 की बजाय 8.30 में पहुंचेगी. वहीं 09466 दरभंगा-अहमदाबाद मुजफफरपुर जंक्शन 5. 30 की जगह 5.20 में आयेगी. नये समय सारिणी में 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन अब 5 मिनट पहले कानपुर सेंट्रल जंक्शन पहुंचेगी. पहले जहां कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय ट्रेन का 21.40 था. वहीं अब यह 21.35 कर दिया गया है. 

वहीं कानपुर सेंट्रल से यह ट्रेन 21.45 की जगह 21.40 में रवाना कर दी जायेगी. वहीं बाराबंकी यह ट्रेन 18.20 की जगह 18.45 बजे पहुंचेगी. मलहौर यह 18.43 की जगह 19.10 व ऐशबाग 19.35 की जगह 19.55 बजे आयेगी. वापसी वाली 02570 ट्रेन भी कानपुर सेंट्रल 18.30 की बजाय 18.25 बजे आयेगी.

Suggested News