पटना में रेल पुलिसकर्मी को गोली मारने का मामला : पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, देशी स्टैंड गन और जिन्दा कारतूस बरामद

पटना में रेल पुलिसकर्मी को गोली मारने का मामला : पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, देशी स्टैंड गन और जिन्दा कारतूस बरामद

PATNA : पटना गया रेलखंड के नदौल स्टेशन पर कुछ अपराधियों ने रेल पुलिस कर्मी को गोली मार कर जख्मी कर दिया। जिसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में आरोपियों की तलाश में रेल पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। जहाँ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी स्टेनगन और चार जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। पूरे मामले में पटना के एसआरपी का कहना था कि बीते रात रेल डकैती से जुड़े कुछ अपराधियों पर नज़र पड़ते ही पुलिस ने पूछताछ शुरू की।

इस दौरान सभी अपराधी पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर भागने लगे। घटना में एक रेल पुलिस का जवान को गोली लगी। जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस द्वारा छापेमारी करने के क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से देशी स्टेनगन और चार कारतूस बरामद हुए हैं।

पटना से सुजीत की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News