नए साल पर रेलवे ने बगहा को दिया तोहफा, अब बगहा से पटना के लिए चलेगी ट्रेन

नए साल पर रेलवे ने बगहा को दिया तोहफा, अब बगहा से पटना के लि

प•चम्पारण के बगहा - बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने  बताया कि  नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा को नए साल पर पूर्व मध्य रेलवे का तोहफा मिला है. बहुत दिनों इंतजार के बाद इंटर सिटी ट्रेन को सीधा बगहा से राजधानी पटना को जोड़ने की रेल मंत्री ने मंजूरी दी है .

बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने रेल मंत्री समेत प्रधानमंत्री का आभार जताया है. दरअसल यूपी व नेपाल सीमा से सटे बिहार के बगहा में वर्षो से राजधानी पटना को जोड़ने की मांग सड़क से लेकर सदन तक में की जा रही थी लिहाजा आज़ादी के बाद पहली बार इस रेलखंड पर राजधानी पटना को जोड़ने की अब नई सौगात मिली है .

 इसकी जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा मिली मंजूरी के बाद एनसीआर महाप्रबंधक कार्यालय से इंटर सिटी ट्रेन परिचालन का समय सारणी ज़ारी किया गया है . जिसमें पाटलिपुत्र से चलकर यह ट्रेन रात्रि 1:30 बजे बगहा पहुचेगी जबकि अहले सुबह में 3:30 बजे पाटलिपुत्र के लिए बगहा से इंटर सिटी ट्रेन प्रस्थान करेगी जिसका गाड़ी नं 11501 व 11502 को नरकटियागंज से विस्तारित कर चलाने कि स्वीकृति मिली है जिसके बाद बगहा बीजेपी कार्यालय समेत ज़िले वासियों में ख़ुशी का माहौल है.

Nsmch
NIHER

 बता दें कि राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे के  प्रयास पर रेल मंत्रालय ने इसका आदेश पत्र भी ज़ारी कर दिया है हालांकि अभी इंटर सिटी ट्रेन के परिचालन तिथि को निर्धारित नहीं किया गया है कि किस तारीख़ से इसको शुरू किया जाएगा . वही बगहा के भाजपा विधायक राम सिंह ने भी बताया कि अब हमें बगहा से पाटलिपुत्र तक जाने के लिए नए साल बहुत बड़ी सौगात मिली है जिसका पूरा श्रेय हमारे माननीय राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को इसका श्रेय जाता है क्योंकि इनका बगहा से पटना जाने के लिए इंटरसिटी ट्रेन का काफी प्रयास रहा इस बात की खुशी हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में है.