बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे ने बिहार में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला, मेमू ट्रेन का अस्थायी ठहराव

रेलवे ने बिहार में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला, मेमू ट्रेन का अस्थायी ठहराव

पटना. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में पटना आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत मोकामा और पटना के बीच चलने वाली 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 से 23 फरवरी तक कई स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया गया है. बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट और मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का चम्पापुर, सालिमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हाल्ट एवं बुद्धदेवचक यादव नगर हाल्ट पर 01 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा.

इसके तहत 1 फरवरी से 23 फरवरी तक गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 06.19 बजे पहुंच कर एक मिनट रुकने के बाद 06.20 बजे चम्पापुर के लिए प्रस्थान करेगी. 06.25 , 06.26 बजे सालिमपुर बिहार, 06.29, 06.30 बजे करौटा, 06.33, 06.34 बजे मंझौलीग्राम हाल्ट एवं 06.47,06.48 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर हाल्ट पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

वहीं अस्थायी ठहराव के कारण गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का कुछ स्टेशनों के समय-सारणी में संशोधन किया गया है. 1 फरवरी से 23 फरवरी तक यह स्पेशल 06.22 के बदले 06.23 बजे टेकाबिगहा, 06.38 ,06.39 बजे खुसरूपुर, 06.43 ,06.44 हरदासबीघा, 06.49,06.51 बजे फतुहा, 07.00,07.02 बजे पटना सिटी तथा 07.12, 07.14 बजे राजेन्द्रनगर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.


Suggested News