राजद विधायक रण विजय शाहू ने अधिवक्ता पप्पू झा के हत्या के बाद उनके परिवार से की मुलाकात ,कहा बिहार सरकार से 1 करोड़ रूपए दें

हाजीपुर: हाजीपुर में अधिवक्ता पप्पू झा के हत्या के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे राजद विधायक रण विजय शाहू ने बिहार के मुख्यमंत्री पर बोला हमला कहा नीतीश जी से नही संभल रहा है बिहार. कहा लगातार बिहार में अपराधियों का है बोलबाला पुलिस पर से नीतीश जी का नियंत्रण हट गया है वही रणविजय साहू ने पप्पू झा के परिवार के लिए बिहार सरकार से 1 करोड़ रूपए के मुवजाआ की मांग की है.
आप को बता दें शनिवार को अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तिसिऔता थाना क्षेत्र के महथी गांव निवासी 50 वर्षीय अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे. हाजीपुर के एसडीओ रोड में डेरा लेकर रहते थे.
शुक्रवार दोपहर वे अपने घर महथी आए हुए थे. हाजीपुर लौटने के दौरान ही अपराधकर्मियों ने उनकी हत्या कुशहर-जन्दाहा मार्ग पर चकउमर ललवा चंवर के निकट गोली मारकर कर दी थी.