पटना की सीबीआई अदालत में पेश की गई सृजन घोटाला मामले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया, 21 अगस्त तक रहेगी न्यायिक हिरासत में

पटना की सीबीआई अदालत में पेश की गई सृजन घोटाला मामले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया, 21 अगस्त तक रहेगी न्यायिक हिरासत में

पटना. बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई ने शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई के विशेष न्यायालय पेश किया. सीबीआई की विशेष टीम ने 10 अगस्त को यूपी गाजियाबाद के साहिबाबाद से रजनी प्रिया को गिरफ्तार किया था. पेशी के बाद आरोपित रजनी प्रिया को 21 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. कोर्ट की अगली सुनवाई 21 अगस्त होगी.

भागलपुर में 2017 में हुए करीब दो हजार करोड़ के सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने मास्टरमाइंड मनोरमा देवी  की बहू रजनी प्रिया को गाजियाबाद के साहिबाबाद से पकड़ लिया है. इसके बाद सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया और दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है. इस गिरफ्तारी को बेहद अहम माना जा रहा है.

वहीं रजनी प्रिया ने कई नेताओं और बिल्डर्स और व्यवसाइयों के नाम सीबीआई को बताए हैं. रजनी ने सीबीआई को  खगड़िया के एक हवाला कारोबारी का नाम बताया है जिसके बाद उसपर शिकंजा कसने की उम्मीद की जा रही है. रजनी की गिरफ्तारी के बाद बिहार के कई बड़े नेताओं के नामों के खुलासे की उम्मीद है,वहीं उसकी गिरफ्तारी से सियासी गिलियारें में हड़कंप मचा हुआ है.

 बता दें सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर की संस्थापक सह सचिव मनोरमा देवी थी और इसकी मौत के बाद बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया ने ही विरासत संभाली थी. मनोरमा देवी की मौत के करीब 6 ही महीने बाद इस महाघोटाले का पर्दाफाश हो गया था. जब परत दर परत राज खुलने लगे तो सब दंग रह गए. प्रशासनिक मिलीभगत के जरिए सरकारी खजाने में बड़ी सेंधमारी की गयी थी. हजारों करोड़ का यह घोटाला बन चुका था. 



Find Us on Facebook

Trending News