बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

PATNA : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने राज्यसभा उपचुनाव 2020 की प्रशासनिक तैयारी हेतु बिहार विधानसभा का भ्रमण किया. इस मौके पर उन्होंने बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में राज्यसभा उपचुनाव से संबंधित सभी पहलू पर बिंदुवार विमर्श किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. इस क्रम में नामांकन की प्रक्रिया, संविक्षा कार्य, मतदान की प्रक्रिया, मतगणना कार्य आदि से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया. 

बताते चलें कि राज्यसभा के लिए 14 दिसंबर को उपचुनाव होना है तथा उसी दिन मतगणना का कार्य निर्धारित है. इसके लिए प्रेस नोट निर्गत हो चुके हैं. यह सीट रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई है.  

बैठक में बिहार विधान सभा के सचिव राजकुमार सिंह, निदेशक भूषण झा, निदेशक भूदेव राय, उपनिदेशक खाद्य पटना प्रमंडल धीरेंद्र झा, अपर समाहर्ता राजस्व पटना राजीव श्रीवास्तव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ प्रसाद सिंह, पटना प्रमंडल के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नौशाद आलम, उपनिदेशक जनसंपर्क प्रमोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट   

Suggested News