मुजफ्फरपुर -बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर पूरे देश के जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हैं. वहीं आज पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में दूसरे दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. साथ ही ओपीडी और ओटी सेवा को बंद कर दिया गया है ,जिसके कारण दूर दराज से आए मरीज और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे मरीज और उनके परिजन भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है और यहां तकरीबन दर्जनों जिले के लोग अपना इलाज करने पहुंचते हैं .वहीं अस्पताल प्रबंधन की माने तो तकरीबन 2 हजार मरीजों का यहां पर प्रति दिन इलाज होता है लेकिन बीते दिनों बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद सोमवार से ही मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के तमाम जूनियर डॉक्टरों के द्वारा तमाम ओपीडी और ओटी सेवा को बंद कर दिया गया है.
हालांकि इमरजेंसी सेवा और तमाम तरह की जो जांच है वह नियमित चल रही है लेकिन जो दूर दराज और सैकड़ो किलोमीटर से चलकर मरीज अपना इलाज कराने मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएस में पहुंचे हैं उनको निराशा हाथ लगी है. मरीज और उनके परिजन इधर उधर भटक रहे हैं.
रिर्पोटर/ मणि भूषण शर्मा