बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार कराएगा दहेज मुक्त शादी,,अगले साल जनवरी में होगा भव्य आयोजन

राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार कराएगा दहेज मुक्त शादी,,अगले साल जनवरी में होगा भव्य आयोजन

PATNA : राजधानी पटना के पटनासिटी में आज राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार का एकदिवसीय बैठक मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में अयोजित किया गया, जिसमें झारखंड  सहित बिहार प्रदेश के क़ई जिलों से आये सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को इस संस्था के प्रमुख रंजीत कुमार बर्मन के द्वारा आहूत किया गया। 

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज मे फैले दहेज विवाह के कुरूतियों को दूर कर दहेज मुक्त विवाह कराना है। संस्था के प्रमुख रंजीत कुमार वर्मन ने बताया कि हमारी संस्था दहेज मुक्त शादी कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले साल हमारी संस्था ने पटनासिटी में 11 जोड़ों का दहेज मुक्त शादी कराई थी। ठीक वैसे ही इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले साल फिर से संस्था इग्यारह जोड़ो की दहेज मुक्त शादी कराएगी।

उन्होंने बताया कि अगले साल सामूहिक शादी झारखंड या बिहार के किसी एक जगह को चुन कर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शादियों में जो बेटी मायके से गहने और बिदाग़री के समय जो  सामान दिया जाता है वह सब संस्था के तरफ से हर बिटिया को देकर विदा किया जाता है। यह संस्था क़ई प्रदेशो में दहेज मुक्त शादियां करा चूका है।

REPORT - RAJNISH

Suggested News