बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में अब सूटकेस में रखकर की जा रही है लाल पानी की तस्करी, सीवान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ आरोपी को दबोचा

बिहार में अब सूटकेस में रखकर की जा रही है लाल पानी की तस्करी, सीवान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ आरोपी को दबोचा

SIWAN: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके राज्य में धड़ल्ले से शराब का कारोबार जारी है। वहीं पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। ताजा मामला सीवान का है। जहां पुलिस ने अटैची में छुपाकर रखे शराब को बरामद किया है। जानकारी अनुसार बाइक सवार दो तस्कर अटैची में छुपाकर शराब को ले जा रहे थे। वहीं जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है।      

मामला सीवान के मैरवा का है। मैरवा पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को अटैची में छुपाकर रखे शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान दो अटैची में अंग्रेजी शराब के एट पियम के 155 पीस बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक बिहार नम्बर की बाइक को जब्त कर लिया है।

वहीं गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीवान के तरवारा थाना क्षेत्र के रामप्रवेश तिवारी का पुत्र रमन तिवारी के रुप में हुई। पुलिस ने बताया कि शराब को अटैची में छुपाकर मैरवा के रास्ते सीवान लेकर जाने के दौरान धरनी छापर चेकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सीवान से परवेज़ महमूद की रिपोर्ट

Suggested News