बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रामगढ़ में क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, डीआईजी ने किया उद्घाटन

रामगढ़ में क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, डीआईजी ने किया उद्घाटन

RAMGADH(JHARKHAND) : शनिवार को रामगढ़ के सिद्धू कानू मैदान में 15 वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तरी छोटानागपुर जोन के डीआईजी पंकज कंबोज ने दीप प्रज्वलित कर किया. 

तीन दिनों तक चलनेवाले इस प्रतियोगिता में पांच जिलों के पुलिसकर्मी शामिल होंगे. इन पांच जिलों के एसपी आज के इस कार्यक्रम में शामिल थे. इस मौके पर डीआईजी पंकज कंबोज ने कहा की खेल जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है. इससे लोगों का शारीरिक और मानसिक तनाव दूर होता है. उन्होंने कहा की पुलिस वाले 24 घंटा ड्यूटी करते हैं. 

उन्हें समय निकालकर खेलकूद में भी शामिल होना चाहिए. डीआईजी कम्बोज ने कहा की पुलिस विभाग के पास बेहतर से बेहतर कोच है. इनके माध्यम से पुलिस राज्य ही नहीं देश स्तर पर भी खेलकूद में उम्दा प्रदर्शन कर मेडल ला सकती है. उन्होंने कहा की पुलिस विभाग के पास खेलकूद के लिए संसाधनों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा की क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जो भी पुलिसकर्मी अच्छा प्रदर्शन करेगा. उसे राज्य स्तर पर खेलने का मौका दिया जायेगा. 

रामगढ़ से अनुज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News