बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फिजिकल मोड में कोर्ट शुरू करने को लेकर रजिस्ट्रार जनरल ने लिखा पत्र, हाइब्रिड मोड पर इंस्पेक्टिंग जज लेंगे निर्णय

फिजिकल मोड में कोर्ट शुरू करने को लेकर रजिस्ट्रार जनरल ने लिखा पत्र, हाइब्रिड मोड पर इंस्पेक्टिंग जज लेंगे निर्णय

PATNA: पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राज्य के सभी जिला व सत्र जजों को फिजिकल मोड के साथ ही साथ वर्चुअल मोड में भी निचली अदालतों में कार्य प्रारंभ करने को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में, निर्देशानुसार,  वर्चुअल मोड में कोर्ट चलाने के साथ ही साथ फिजिकल मोड में भी यथासंभव कोर्ट खोलने को कहा गया है। 

इस संबंध में प्रयोग के तौर पर हाइब्रिड मोड में कोर्ट को शुरू करने का निर्णय इंस्पेक्टिंग जज के सलाह पर करने को कहा गया है। आगे, पत्र में कोविड- 19 के संक्रमण के मद्देनजर भीड़ को जमा होने से रोकने हेतु कोर्ट द्वारा जारी एसओपी व केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइडलाइंस का कोर्ट परिसर में पालन करने को कहा गया है।   

रजिस्ट्रार जनरल नवनीत कुमार पांडेय ने अपने पत्र में कोर्ट को सुचारू रूप से चलाने हेतु उचित कदम उठाने को भी कहा है।


Suggested News