मोतिहारी के वास्तु विहार फेज-03 और शीतल हाईवे-सिटी का निबंधन आवेदन खारिज, RERA ने रजिस्ट्रेशन देने से किया मना

PATNA: बिहार में पटना समेत कई शहरों में अपार्टमेंट और टाउनशिप बसाया जा रहा। लेकिन इसमें प्रमोटर-बिल्डर सक्षम प्राधिकार से नक्शा पास कराये बिना प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दे रहे। रेरा वैसे प्रोजेक्ट का निबंधन आवेदन रद्द कर रहा है। पटना समेत पूरे बिहार में 2021 से लेकर अब तक 200 से अधिक प्रोजेक्ट का निबंधन खारिज किया है। मोतिहारी के भी दो प्रोजेक्ट का निबंधन आवेदन खारिज किया गया है। मोतिहारी में वास्तु विहार के एक प्रोजेक्ट और शीतल हाईवे-सिटी का निबंधन आवेदन रद्द किया गया है। दोनों प्रोजेक्ट मोतिहारी के पीपराकोठी हाईवे-28 के नजदीक है।

मोतिहारी के वास्तु विहार फेज-03 को नहीं मिला निबंधन

रेरा ने मोतिहारी में बनने वाले वास्तु विहार फेज-03 को निबंधन देने से मना कर दिया है। 12 अप्रैल 2022 को वास्तु विहार फेज 03 का निबंधन आवेदन खारिज कर दिया है। रेरा के आदेश नें बताया गया है कि कंपनी ने सक्षम प्राधिकारी से पास नक्शा नहीं दिया। इस वजह से निबंधन आवेदन रद्द किया जाता है। कंपनी मोतिहारी के पीपराकोठी किसुनपुर में 3745.10 स्कॉर मीटर में  VASTU VIHAR MOTIHARI PH-03 बना रही। कंपनी की तरफ से रेरा को जो जानकारी दी गई थी उसमें इस प्रोजेक्ट को 12 दिसंबर 2019 को शुरू किया गया और 30 नवंबर 2024 को पूर्ण होना था। लेकिन इसके पहले ही रेरा ने निबंधन आवेदन रद्द कर दिया है। 

 शीतल हाईवे-सिटी

शीतल ब्यूल्डटेक कंपनी मोतिहारी के पीपराकोठी ब्लॉक के वीर छपरा बलथरवा में 2637.62 स्कॉयर मीटर में शीतल हाईवे-सिटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। इस प्रोजेक्ट को 25 मार्च 2017 को शुरू किया गया और 24 मार्च 2023 को पूर्ण करना था। लेकिन कंपनी ने रेरा के समक्ष 8 मार्च 2022 को आवेदन वापस लेने की प्रार्थना की। इसके बाद रेरा ने 23 मार्च को  निबंधन आवेदन को खारिज करने का आदेश जारी कर दिया। 

Nsmch
NIHER


TECHNOCULTURE BUILDING CENTRE PRIVATE LIMITED VASTU VIHAR MOTIHARI PH-03

Project Address : KISUNPUR,PIPRAKOTHI,EAST CHAMPRAN
Total Area of Land (Sq mt) : 3745.10
District : East Champaran
Project Start Date : 12-12-2019 Project End Date : 30-11-2024
Project Status : Application Rejected