बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

WORLD MUSIC DAY पर इन गानों को याद कर मिलेगा सुकून

WORLD MUSIC DAY पर इन गानों को याद कर मिलेगा सुकून

21 जून को केवल योग दिवस ही नहीं है वर्ल्ड म्यूजिक डे भी है. संगीत प्रेमियों के लिए इस दिन का बहुत महत्त्व है और हो भी क्यों ना संगीत के साथ रिश्ता जो अनोखा होता है. संगीत बिना कुछ बोले बिना कुछ सुने आपको समझ जाता है आपकी दिल की बात जान लेता है. जब भी आपका मूड खराब होता है तो ये संगीत ही ह जो आपके चेहरे पर हल्की से मुस्कान छोड़ जाती है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी. वर्ल्ड म्यूजिक डे का आयोजन सबसे पहले फ्रांस में हुआ था. फ्रांस में इस जलसे को 'Fete de la Musique' के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल फ्रांसीसी लोगों की संगीत के प्रति दिवानगी को देखते हुए 21 जून 1982 को आधिकारिक रूप से संगीत-दिवस की घोषणा कर दी गई. जिसके बाद पूरे विश्व में यह दिन बड़े उल्लास से मनाया जाने लगा.

RELOAD-THIS-SONG-ON-WORLD-MUSIC-DAY2.jpg

साल 1976 में अमेरिका के मशहूर संगीतकार जोएल कोहेन ने फ्रांस में संगीत पर आधारित एक जलसे का आयोजन किया था. जिसके बाद हर साल 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है.

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर आप इन गानों को सुन सकते है, एक अलग ही सुकून मिलेगा आपको। 

अरिजीत सिंह- संगीत जगत के सितारे जो अपने गाने से किसी के भी आँखों में आंसू लाने की ताकत रखते है. वैसे तो इन्होंने बहुत से गाने गाए है लेकिन ये कुछ चुनिंदा गाने जरूर सुने 

RELOAD-THIS-SONG-ON-WORLD-MUSIC-DAY3.jpg

तुम ही हो-आशिकी 
कबीरा- यह जवानी है दीवानी 
यारियां- कॉकटेल
फिर ले आया दिल- बर्फी!
Ilahi- यह जवानी है दीवानी 
खामोशियाँ- खामोशियाँ

लता मगेशकर- इन्हें तो किसी परिचय की जरुरत ही नहीं है. संगीत जगत में जो नाम इन्होंने कमाया वो शायद ही कोई कर पायेगा

RELOAD-THIS-SONG-ON-WORLD-MUSIC-DAY5.jpg

दिल तो पागल है
लग जा गले से फिर
ये गलियाँ ये चौबारा
ऐ मेरे वतन के लोगो
देर ना हो जाये कहीं
सावन का महीना

किशोर कुमार- संगीत जगत के लीजेंड किशोर कुमार जी को भी किसी परिचय की जरुरत नहीं। अपने आवाज़ की जादू से इन्होंने सबको अपना दीवाना बनाया है.

RELOAD-THIS-SONG-ON-WORLD-MUSIC-DAY4.jpg

मेरे महबूब क़यामत होगी- मिस्टर X इन बम्बई
एक लड़की भीगी भागी सी- चलती का नाम गाड़ी
कोई हमदम ना रहा-झुमरू 
तुम आ गए हो नूर आ गया है
फिर सुहानी शाम ढली

Suggested News