बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा के 3 बिल्डरों पर रेरा ने ठोका जुर्माना, बिना निबंधन ही ग्राहकों से ठगे करोड़ो रू, कई अन्य बिल्डर भी बिना निबंधन कर रहे प्लॉट-फ्लैट का प्रचार-बिक्री

बिहटा के 3 बिल्डरों पर रेरा ने ठोका जुर्माना, बिना निबंधन ही ग्राहकों से ठगे करोड़ो रू, कई अन्य बिल्डर भी बिना निबंधन कर रहे प्लॉट-फ्लैट का प्रचार-बिक्री

PATNA: राजधानी पटना व आसपास कई ऐसे फॉड बिल्डर हैं जो ग्राहकों को चूना लगा चुके हैं। रजाधानी के अलावे नजदीक के इलाकों में ऐसे फर्जी बिल्डर काम कर रहे हैं। बिहटा इलाके में तो कुकुतमुत्ते की तरह फर्जी बिल्डर काम कर रहे हैं। रेरा ने कई बिल्डरों के काम पर रोक लगा चुका है. अब पटना के तीन बिल्डरों पर भारी जुर्माना लगाया गया है. वहीं बिहटा के कई ऐसे बिल्डर हैं जिन पर  बिना रेरा से निबंधन के ही प्लॉट की बुकिंग और प्रचार कराने का आरोप है। इस आरोप में रेरा ने उक्त कंपनी पर कार्रवाई भी की है। 

बिहटा के तीन बिल्डरों पर जुर्माना

शिवाला नौबतपुर रोड पर निर्माण कर रहे सिंहस्थ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने रेरा से बिना निबंधन और नक्शा पास कराए ही फ्लैट की बुकिंग शुरू कर दी . रेरा ने कई दौर की सुनवाई के बाद 10 लाख रुपए का जुर्माना 60 दिनों के अंदर जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही बुकिंग के सारे पैसे ग्राहकों को लौटाने का निर्देश दिया है.जबकि बिहटा के एनएसआईटी के पास निर्माण करने का प्रचार करने प्रचार करने वाले स्वांसग्रीन इस्टेट कंपनी पर 25 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया है. बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से ली गई राशि ब्याज के साथ दो महीनों में लौटाने को कहा गया है. रेरा के साथ निबंधित कराए बिना ब्रोशर जारी कर विज्ञापन देने का आरोप है भू-समृद्धि इंफ्रा ने भी नौबतपुर के प्रोजेक्ट के लिए रेरा में निबंधन कराए बिना ग्राहकों की बुकिंग शुरू कर दी. इस पर इस बिल्डर के खिलाफ भी ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए बुकिंग की राशि लौटाने को कहा गया है।वहीं 2021 में ही बिहटा पतूत इलाके में एक कंपनी पर रेरा का डंडा चला था।वह कंपनी भी बिना रेरा से निबंधन कराये ही प्लॉट की बुकिंग के लिए प्रचार व बिक्री शुरू कर दिया था। इसके बाद यूथ होम्स पर सख्त कार्रवाई की गई थी।हालांकि यह केस अभी रेरा में लंबित है।

Suggested News