PATNA: पटना में बिना रेरा निबंधन लिए ही धड़ल्ले से टाउनशिप बसाने का अवैध धंधा जारी है. रेरा ने अब तक सैकड़ों प्रोजेक्ट्स के खिलाफ आदेश पारित किया है. इसके बाद भी राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में गैर निबंधित प्रोजेक्ट पर धडल्ले से काम जारी है. डेवलपर्स ग्राहकों को बेवकूफ बनाकर लूट रहे हैं. अब रेरा ने अपना आशियान होम्स के प्रोजेक्ट सोना ग्रीन सिटी और अपना आशियाना मेगा टाउनशिप पर सख्त आदेश पारित करने जा रही है. बता दें, यह प्रोजेक्ट पटना जिले केनौबतपुर इलाके में है.
रेरा बेंच में 12 अक्टूबर को सुनवाई हुई. रेरा ने पाटलिपुत्रा इंटरप्राईजेज, अपना आशियान होम्स के दो प्रोजेक्ट सोना ग्रीन सिटी और अपना आशियाना मेगा टाउनशिप को लपेटे में लिया है. आरोप है कि बिना निबंधन के ही कंपनी टाउनशिप बसा रही है. इसके बाद रेरा ने तकनीकी विंग से प्रोजेक्ट का अुमानित लागत आंकने का आदेश दिया था. 12 अक्टूबर को हुई सुनवाई में कंपनी का कोई प्रतिनिधि बेंच के समक्ष उपस्थित नहीं था. सिर्फ प्राधिकरण के वकील उपस्थित हैं। प्राधिकरण के अधिवक्ता का कहना था कि टेक्निकल विंग की रिपोर्ट आ गयी है। सम्मन जारी होने के बावजूद प्रतिवादी ( पाटलिपुत्रा इंटरप्राईजेज, अपना आशियान होम्स) उपस्थित नहीं हुआ। इशके बाद रेरा मेंबर नुपूर बनर्जी ने सुनवाई की अगली तारीख 23 जनवरी 24 को उपस्थित होने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पटना के माध्यम से कंपनी के प्रतिनिधि को समन जारी करने का आदेश दिया है.