बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में खुला रिसर्च सेन्टर, "सेन्टर ऑफ़ एक्ससिलेन्स " के खुलने से सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को मिलेगा शत -प्रतिशत प्लेसमेंट

नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में खुला रिसर्च सेन्टर, "सेन्टर ऑफ़ एक्ससिलेन्स " के खुलने से सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को मिलेगा  शत -प्रतिशत प्लेसमेंट

PATNA- नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी अम्हारा बिहटा पटना में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का  "सेन्टर ऑफ़ एक्ससिलेन्स " का उदघाटन किया गया. इसका उद्घाटन नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के रजिस्ट्रार   कृष्णा मुरारी ने फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया . साथ ही  नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी  के  फाइनेंस रजिस्ट्रार पवन कुमार और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के तरफ से आये सीनियर अधिकारी उपस्थित थे 

बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारी ने अल्ट्राटेक सीमेंट कि विभिन प्रकार के प्रोडक्ट और उनके अच्छाइयों के बारे में बताया जो आजकल के आधुनिक युग में किस प्रकार से स्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन के कार्य में उपयोग में लाया जा सके. कॉलेज में  उन सभी प्रोडक्ट का परिक्षण उच्च तकनीक के माध्यम से किया जायगा. वही मौके पर कॉलेज के फाइनेंस रजिस्ट्रार पवन कुमार ने बताया कि कॉलेज में "सेन्टर ऑफ़ एक्ससिलेन्स " का खुलना एक अच्छा पहल है, इसमें सिविल इंजीनियरिंग व उसके कार्य से सम्बंधित रिसर्च किया जायगा, जिसमे कॉलेज के  छात्रों को सिखने का मौका मिलेगा जो उनके भविष्य के लिए काफी कारगर होगा और यहाँ से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सिविल  इंजीनियरिंग के छात्र निकलेंगे .

कॉलेज के फाइनेंस रजिस्ट्रार पवन कुमार ने  ये भी बताया की कॉलेज और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बीच एकारनामा हुआ है कि सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों का  शत -प्रतिशत प्लेसमेंट अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में दिया जायगा, वही मौके पर  इंस्टिट्यूट के सभी छात्र , प्राचार्य, शिक्षक उपस्थित थे.

Suggested News