16 साल पुरानी शिक्षक की नौकरी से किया रिजाइन, एमएलसी चुनाव के लिए किया नॉमिनेशन

KATIHAR : कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा और महागठबंधन की तरफ से अपने प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं। जो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं। जिनमें एक प्रत्याशी हैं राजकमल। जिन्होंने चुनाव लड़ने के कि लिए अपनी शिक्षक की नौकरी से रिजाइन कर दिया है। जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकर कराया है।
कटिहार से पूर्णिया नॉमिनेशन के लिए जाने के क्रम में पूर्व नियोजित शिक्षक राजकमल ने कहा कि शिक्षकों के आवाज को बुलंद करना चाहते हैं, इसलिए वह 16 साल के नियोजित शिक्षक के नौकरी से रिजाइन कर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा खासकर कोशी के क्षेत्र में लोकतंत्र की व्यवस्था खतरे में है, इस चुनाव में प्रत्याशी बनकर लोकतंत्र में लोगों के हक और हुकूक की आवाज बुलंद करना चाह रहे हैं।
इसलिए आज कटिहार से पूर्णिया प्रमंडल कार्यालय पहुंचकर शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे, उन्होंने इस मौके पर सभी से सहयोग की उम्मीद जताया। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए कल्याणकारी सरकार का गठन किया जाता है। लेकिन यहां की निरंकुश सरकार इस जिम्मेदारी को भूल गई है।