बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मगध इंटरनेशनल स्कूल टिकारी के छात्र ऋषि लाल ने बिहार का नाम किया रौशन, कोयंबटूर में ट्रेनिंग देंगे राष्ट्रीय वालीबॉल प्रशिक्षक जी.ई. श्रीधरण

मगध इंटरनेशनल स्कूल टिकारी के छात्र ऋषि लाल ने बिहार का नाम किया रौशन, कोयंबटूर में ट्रेनिंग देंगे राष्ट्रीय वालीबॉल प्रशिक्षक जी.ई. श्रीधरण

GAYA : जिले के टिकारी स्थित 'मगध इंटरनेशनल स्कूल' के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र 'ऋषि लाल' ने अपनी प्रतिभा से न केवल विद्यालय को, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। ऋषि लाल वालीबॉल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होने की योग्यता रखता है। 

ऐसा मानना है अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित वर्तमान राष्ट्रीय वालीबॉल प्रशिक्षक जी.ई. श्रीधरण का। उन्होंने कहा कि भागलपुर के मयंक एवं सुशांत, गया के ऋषि लाल, कैमूर के अनुज,सारण के राजीव को कोयंबटूर ट्रेनिंग कैंप में ले जाकर प्रशिक्षण देंगे। 

ऋषि लाल टिकारी प्रखंड स्थित सोवाल गाँव के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व०त्रिवेणी शर्मा के पोते और मुन्ना लाल आजाद के बेटे हैं। विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय कोच से प्रशंसा पाने और ट्रेनिंग हेतु चयनित होने के लिए ऋषि लाल को बधाई दी और निरंतर प्रगतिशील बने रहने का आशीर्वाद दिया।

Suggested News