श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रितुराज सिन्हा ने कराया पटना में सीधा प्रसारण, राम-सीता बने कलाकारों की उतारी गई आरती

PATNA : आज ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से अनपूर्ण पथ पर स्थित मंदिर के प्रांगण से श्री रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आम जनों के लिए दिखाया गया।
भारी तादाद में आए लोगों ने न सिर्फ इसका आनंद लिया बल्कि श्री राम ,माता सीता ,लक्ष्मण और हनुमान बने कलाकारों की आरती उतार कर राम की आराधना करी। शाम को पूरे अनपूर्णा पथ पर दीपोत्सव कर प्रभु राम के स्वागत में गीत गया।
Editor's Picks