एक महीने बाद रिया को आई सुशांत की याद, सोशल मीडिया पर डाला रुला देने वाला पोस्ट

DESK : आज से ठीक एक महीने पहले 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत की खबर से हर कोई अभी तक सदमे में है। वहीं सुशांत की मौत के एक महीने बाद उनकी कथित गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. मौत के बाद ये पहली दफा होगा जब रिया की कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.
आपको बता दें कि रिया ने सुशांत के साथ सोशल मीडिया पर कुछ स्पेशल फोटोज शेयर किया है इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है.
View this post on InstagramA post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on
दरअसल रिया ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अपनी भावनाओं का सामना करने में अभी भी स्ट्रगल कर रही... मेरा दिल अभी भी स्तब्ध है. तुमने मुझे प्यार, उसकी ताकत पर विश्वास करना सिखाया. तुमने मुझे सिखाया कि एक साधारण गणित का सवाल कैसे जीवन के अर्थ को समझा सकता है. मैंने तुमसे हर दिन सीखा. मैं कभी भी नहीं समझूंगी की तुम यहां साथ नहीं हो. मुझे पता है कि तुम अब अधिक शांतिपूर्ण जगह पर हो. चांद, सितारे, गैलेक्सी सभी ने खुले हाथों से आपका स्वागत किया होगा.''
रिया ने आगे लिखा है - सहानुभूति और आनंद से भरे, अब तुम टूटते तारे को चमका सकते हैं-अब, तुम उनमें से एक हैं. मैं अब टूटते तारे का इंतजार करूंगी और मांगूंगी की तुम मेरे पास वापस आ जाएं. आप एक खूबसूरत इंसान थे, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. मेरे शब्द हमारे प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं. मुझे लगता है कि जब तुम ये कहते थे कि हमारा प्यार इन सब से परे हैं, तो वास्तव में ऐसा ही था. तुम खुले दिल से हर चीज से प्यार करते थे. और अब तुमने मुझे दिखाया है कि हमारा प्यार वास्तव में अलग था. शांति में रहो सुशी. आपको खोए हुए 30 दिन हो गए सुशी लेकिन प्यार जिंदगीभर करूंगी.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह गए. सुशांत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद से हर कोई दुखी है.