बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद ने हार की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक तो जेडीयू ने कसा ये तंज

राजद ने हार की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक तो जेडीयू ने कसा ये तंज

PATNA : लोकसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ हो गया है। पार्टी की गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब लोकसभा चुनाव में राजद का खाता भी नहीं खुल सका। 

इधर पार्टी की इस करारी हार के बाद राजद की ओर से हार की समीक्षा को लेकर बैठक बुलाया गया है। राजद द्वारा बुलाई गई इस समीक्षा बैठक को लेकर जदयू ने बड़ा तंज कसा है। 

जेडीयू विधान पार्षद व प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद के समीक्षा बैठक को लेकर ट्वीट किया है। 

अपने ट्वीट में नीरज कुमार ने लिखा है......

 ट्विटर बबुआ, @yadavtejashwi  जी पटना में समीक्षा बैठक काहे बुलाये हैं?? रांची के होटवार जेल से जब टिकट बंटा था, तब समीक्षा बैठक भी तो होटवार जेल के कैदी नं 3351 की अध्यक्षता में होनी चाहिए..

आखिर अध्यक्ष भी तो वही हैं..!!

बता दें कि राजद ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस समेत कई दलों के साथ गठबंधन किया था। इसे महागठबंधन का नाम दिया गया था। प्रदेश के 40 सीटों में राजद अकेले 22 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन उसके एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सके। 

प्रदेश के 40 में 39 सीटों पर एनडीए ने कब्जा किया। वहीं महागठबंधन की ओर से सिर्फ 1 सीट पर कांग्रेस चुनाव जीत सकी। वहीं राजद का खाता भी नहीं खुला। 


Suggested News