बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अगर राजद की बनेगी सरकार तो 7वीं पास बनेंगे सिपाही और ताड़ी से हटेगा बैन

अगर राजद की बनेगी सरकार तो 7वीं पास बनेंगे सिपाही और ताड़ी से हटेगा बैन

Patna: लोकसभा चुनाव को लेकर राजद में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. राजद ने अपने पार्टी ऑफिस में घोषणापत्र जारी किया है. RJD ने अपने घोषणा पत्र को प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया है. 

राजद ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि पुलिस में भर्ती 7 वे और 8 वे क्लास से की जाएगी। राजद दलितों और पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य पर जीडीपी का 4 प्रतिशत खर्च होगा। तेजस्वी ने कहा कि अगर केंद्र की सत्ता में भागेदारी बने तो लोगों को घर से बाहर यानी दूसरे प्रदेश में पैसे कमाने नहीं जाना पड़ेगा. प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. राजद ने हर थाली में रोटी और हर हाथ में कलम देने का वादा किया है. साथ ही घोषणापत्र में राजद निजी क्षेत्र में आरक्षण और ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की बात.

200 प्वाईंट रोस्टर प्रणाली को संवैधानिक संरक्षन देंगे ताकि सामाजिक न्याय विरोधी मानसिकता इसमें कोई बदलाव न कर सके. निजी क्षेत्र में दलितों का आऱक्षण सुनिशिचत करेंगे। 2021 में सभी जातियों की जनगणना करेंगे। राज्य में ही रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे


Suggested News