राजद का मीडिया पर हमला, कहा- नीतीश कुमार की एडिटिंग ने किया शाष्टांग, जिनसे जनता उम्मीद न रखे तो बेहतर

पटना... बिहार की सियासी राजदान अब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए मीडिया तक पहुंच गए हैं। बिहार की मीडिया हर पल की खबर दिखाने में माहिर है, लेकिन राजद ने अब यही मीडिया पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। बता दें कि मीडिया ने ही राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रियता से आगे रखा था,लेकिन यही मीडिया राजद की आंखों में अब खटकने लगा है। राजद ने मीडिया पर हमला बाेलते हुए कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की एडिंटिंग ने मीडिया को शांष्टांग कर दिया है। 

राजद ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लाख तानाशाही सही पर वहां के पत्रकार लाख झूठे केस और जानलेवा हमले झेलकर भी हाथरस केस इत्यादि में सरकार के चरित्र को नंगा करने में कामयाब रहते हैं ! बिहार में नीतीश कुमार की एडिटिंग ने मीडिया को ऐसा शाष्टांग कर दिया है, जिनसे अब जनता उम्मीद ना ही रखे तो बेहतर है।