पटना में राजद नेता ने कराया बार बालाओं का डांस, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

पटना में राजद नेता ने कराया बार बालाओं का डांस, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

PATNA : पटना से सटे मनेर में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के अवसर पर मनेर के खासपुर में राजद जिला उपाध्यक्ष जयकुमार निराला के द्वारा बार बालाओं का डांस कराए जाने का वीडियो पूरी तेजी से वायरल हुआ है। बताया जा रहा है की राजद नेता ने बार बाला का डांस कराया। जिसे लेकर मनेर समेत हर जगहों पर चर्चा बनी हुई है।

बताया जा रहा है की राजद जिला उपाध्यक्ष जयकुमार निराला ने पंचायत चुनाव के पूर्व भी ऐसे कई आयोजन किया था। जबकि जयकुमार निराला का कहना था कि जनता जो चाहेगी हम करेंगे। जबकि बार बाला डांस के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि बारबाला भी समाज के ही अंग है। 

उन्होंने कहा की बार बालायें लोगों का मनोरंजन कर रही है और लोग चाहते हैं कि मनोरंजन हो तो क्यों नहीं आयोजन हो। हमारा यह राष्ट्रीय पर्व है इस अवसर पर जश्न मनाना हमारा हक है। 

वही बार बालाओं का डांस प्रोग्राम में जमकर भोजपुरिया के साथ ही अश्लील गाने भी बजाय गये। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। 

पटना से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News