सुशासन में सुरक्षित नहीं राजद के नेता... रोहतास में प्रखंड प्रमुख पर अपराधियों ने की दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग

रोहतास. जिले के बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख एवं राजद के नेता राकेश कुमार 'लाली' पर शुक्रवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे प्रखंड प्रमुख के दाहिने हाथ में गोली लग गई। साथ ही उसकी गाड़ी के ऊपर भी अपराधियों ने फायरिंग की। गोली लगने के बाद घायल प्रखंड प्रमुख को बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया।
बताया जाता है कि वारदात के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। बिक्रमगंज के घायल प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार लाली ने बताया कि जब वह प्रखंड कार्यालय में बैठक कर निकल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी। उनके हाथ में गोली लग गई। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
बदमाशों को वह पहचान नहीं पाए। चुकी दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। उधर बेहतर इलाज के लिए प्रखंड प्रमुख को जमुहार के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बता दे कि राकेश कुमार लाली राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता है। साथ ही रोहतास जिला प्रखंड प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं।