बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई राजद नेताओं की बैठक, उपचुनाव को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई राजद नेताओं की बैठक, उपचुनाव को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा

PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पार्टी के प्रत्याशी, एमएलए और पूर्व एमएलए भी शामिल हुए. इसके साथ ही बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और तमाम वे लोग शामिल हुए, जिन्हें कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में जिम्मेवारी दी गयी है. 

बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा की दोनों क्षेत्रों में कल से ही काम करना है. यानी कि कल से राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता अब तारापुर और कुशेश्वरस्थान में कैंप करेंगे. नेताओं को यह निर्देश दिया गया है कि जनता के बीच जाएं और भी जो समस्या राज्य में चल रही है. उस समस्या को लोगों को बताएं. आपको बता दें कि पहले से ही जनता दल यूनाइटेड के कई नेता वहां कैम्प कर रहे हैं. 

बताते चलें की कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को चुनाव कराये जायेंगे. जबकि मतों की गणना 2 नवम्बर को की जाएगी. इस सीट पर राजद, कांग्रेस और जदयू ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जिसकी वजह से महागठबंधन में टूट की आशंका जताई जा रही है. 

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Suggested News