बिहार विप चुनाव को लेकर राजद ने दो और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किये जारी, इन पर बनी सहमति

पटना. राष्ट्रीय जनत दल ने बिहार में हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पहले राजद ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किये थे। अब राजद ने बचे दो सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिये है। इसके तहत नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा और समस्तीपुर से रोमा भारती को राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। अब राजद ने एमएलसी चुनाव के लिए 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम जारी कर दिये है। वहीं एक सीट लेफ्ट पार्टी को दिया गया है।

बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर राजद और उसके सहयोगी दल ने सीटों का बंटवारा कर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं विधान परिषद के चुनाव में भी कांग्रेस राजद में सहमति नहीं बनी और दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। बताया जा रहा है कि राजद ने पिछले दिनों एमएलसी चुनाव को लेकर सीटों की घोषणा के दौरान तीन सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दिया था, लेकिन राजद ने स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया था। अब यह साफ हो गया है कि इस चुनाव में महागठबंधन करीब समाप्त हो गया है।

श्रवण कुशवाहा पिछली बार भाजपा से चुनाव लड़े थे। जदयू के सलमान रागिव को कड़ी टक्कर दिया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। उसके बाद विधानसभा का चुनाव 2015 में गोविंदपुर, 2019 का उप चुनाव और 2020 का विधान सभा चुनाव नवादा विधान सभा से लड़े थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। बताया जा रहा है कि राजद नेतृत्व ने स्थानीय नेताओं की पसंद को नजरअंदाज करते हुए श्रवण की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई है।