सुशील मोदी के बयान पर राजद का पलटवार, कहा- हार सामने देख विधवा विलाप कर रही है बीजेपी

PATNA : डिप्टी सीएम सुशील मोदी द्वारा लालू प्रसाद पर दिए गए बयान पर राजद की ओर से पलटवार किया गया है। राजद ने इसे अनर्गल करार दिया है।
राजद नेता भोला यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार निश्चित होता देख बीजेपी की ओर से अनर्गल बयानबाजी शुरु कर दी गई है।
भोला यादव ने कहा है कि दरअसल जनता ने मन बना लिया है एनडीए को हराना है। जनता एनडीए के खिलाफ पूरी तरह से गोलबंद है। हार को आगे देखकर बीजेपी वाले विधवा विलाप कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी की बातों में कोई तत्य नहीं है। चुनाव के समय मोदी का यह बयान दिखाता है कि एनडीए चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही हताश हो गई है और उसी हताशा में अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।
गणेश सम्राट की रिपोर्ट