पूर्णियाः सीएम नीतीश के राजद सुप्रीमो लालू यादव के बच्चों को लेकर दिए बयान पर राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान हमेशा फिसलती ही रहती हैं. झा ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत टिप्पणी कहीं से सही नहीं है
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी भी किसी भी मंच से अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं और निजी हमले की शुरुआत बहुत पहले ही हो चुकी है. कांग्रेस की विधवा कहा गया था, यहां तक की जर्सी गाय भी कहा गया था. झा ने कहा कि राजनीति में इस तरह के हमले सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पर लगाम नहीं लगा तो संसदीय लोकतंत्र आहत होगा.
बता दें कि सीएम नीतीश ने कहा था कि आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. 'अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा'. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों हर किसी को राजनीति में शामिल कर लिया हैं.