BEGUSARAI - बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड कार्यालय के सामने गेहूं के खेत में शुक्रवार की सुबह एक पुरूष की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश की पहचान हसनपुर बागर के वार्ड संख्या 07 के मोहम्मद समीम के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नसीम उर्फ छोटू के रूप में की गई। वह बाइक मिस्त्री थे। शुक्रवार की सुबह गेहूं खेत देखने गए किसान ने इसे देखा। शोर करने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक के पिता समीम ने बताया कि वह घूम घूम कर बाइक मरम्मत करने का काम नावकोठी एवं आसपास के गांवों में करता था। मंगलवार को सुबह घर से काम करने निकला था। और घर वापस नहीं गया था। उस दिन से ही इसकी तलाश की जा रही थी। इसके पांच संतान समिना खातुन, नासिर, शहजादी खातुन, आतिफ, असलम को अब कौन देखेगा। परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था।
इनके समक्ष दुखों का पहाड़ टूट गया है। पत्नी अमीना खातुन एवं अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्वजनों ने इसकी हत्या कर शिनाख्त छिपाने के उद्देश्य से लाश को गेहूं के खेत में फेंक देने की आशंका जताई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एस आई रबिन्द्र प्रसाद, रंजीत कुमार दलबल के साथ पहुँच कर मामले की प्रत्येक पहलू पर तहकीकात की। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मुखिया विजय पासवान, पंसस इमरोज राना सहित कई अन्य ने शोकाकुल स्वजनों को ढाढस बंधाया तथा हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
REPORT - BEGUSARAI