बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आधे घंटे की बारिश में तालाब बन गईं सड़कें, नगर परिषद के दावों की खुली पोल

आधे घंटे की बारिश में तालाब बन गईं सड़कें, नगर परिषद के दावों की खुली पोल

नवादा: आधे घंटे की बारिश में पूरा नवादा शहर पानी-पानी हो गया. शहर की सभी सड़कें कीचड़मय हो गई. इस बारिश ने नगर परिषद के दावे की भी पोल खोल दी.  इतना ही नहीं सदर अस्पताल से लेकर समाहरणालय नगर थाना सहित अन्य सरकारी दफ्तर 'झील' में तब्दील हो गए.  वहीं शहर का हृदय स्थली प्रजातंत्र चौक के पास भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग पानी में चलकर आने जाने को विवश दिखे.  इस दौरान लोग नगर परिषद को भी कोस रहे थे.  नगर परिषद तो बड़े-बड़े दावे करता है, लगभग 4घंटे की बारिश ने ही नगर परिषद की बोलती बंद कर दी. नगर थाना रोड, विजय बाजार, जेल रोड, गोला रोड एवं स्टेशन रोड सहित शहर की तमाम सड़कों पर लोगों को चलना भी मुश्किल हो रहा था. अगर सदर अस्पताल की बात करें तो ओपीडी से लेकर एनसीडी वार्ड तक मरीज व उनके परिजन पानी में घुसकर आते जाते दिखे. सदर अस्पताल काफी पुराना है और सड़क से काफी नीचे है. इसके कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.  हालांकि कुछ ही देर बाद सदर अस्पताल में जमे पानी को नाली के सहारे बाहर निकाल दिया गया.

वही स्टेशन रोड स्थित एक दुकान बारिश में घुस गया जिसके कारण दुकान में रखे सभी सामान बर्बाद हो गए हैं.दुकानदार ने बताया कि दुकान काफी दिनों से बंद है. 

 बहरहाल नवादा शहर में कुछ घंटों की बारिश ने जहां गर परिषद की पोल खोल दी वहीं आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Suggested News