एक ही दिन में दो हादसों से सहमा रोहतास, दो की मौत, जानें हादसे की पूरी डिटेल

ROHTAS. बिहार के रोहतास जिले से घटनाएं सामने आ रही है। पहली घटना करंट लगने से किसान की मौत की है तो दूसरी घटना सड़क हादसे में युवक की जान चली गई है। एक ही दिन में दो घटनाओं के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। राज्य में सड़क हादसे की घटनाएं रोकने का नाम ही नहीं ले रही। प्रतिदिन सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे है। 

पहली घटना रोहतास के कोचस के लहेरी क्षेत्र का है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि गांव का किसान सुबह- सुबह अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान उसे बिजली का करंट लग लगा। करंट लगने के कारण किसान की मौके पर ही मौत हो गई।  

बता दें कि, मृत व्यक्ति की पहचान राजगृह चौरसिया के रूप में हुई है। किसान के मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में मातम का महौल है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दूसरी घटना रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग इलाके का है। मिली जानकारी अनुसार NH-30 पर तेज रफ्तार में आती हुई ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, घटना के समय युवक मलियाबाग के NH-30  पर मौजुद था, तभी दूसरी ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

 वहीं मृतक की पहचान दावथ के सिमरी गांव के निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।