कमरा एक से पांच! जर्जर स्कूल भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं छात्र, शिक्षक भी हो रहे परेशान

कमरा एक से पांच! जर्जर स्कूल भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़

वैशाली-बिहार में भले ही शिक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की लाख दावे किए जाए लेकिन शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत कुछ और ही है जहां  जर्जर विद्यालय के कमरे में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं तक कि बच्चे पढ़ने को मजबूर है।

ऐसी लाचार व्यवस्था है वैशाली जिले के महनार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 स्थिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय इशहाकपुर टेक की जहां विद्यालय के जर्जर भवन में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने को बेबस है।हालांकि इसको लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा कई बार शिक्षा विभाग को लिखा गया लेकिन विभाग ने आज तक कोई ध्यान नही दिया।

विद्यालय के कक्षा 5 की छात्रा कल्याणी कुमारी ने बताया कि धूप या वर्षा हमलोगों को काफी समस्या होती है विद्यालय के एक कमरा होने से बच्चों को बाहर जमीन पर और बरामदे पर बैठाया जाता है और वर्षा होने पर छुट्टी दे दी जाती है वही कक्षा  चौथी की छात्रा सवनम एवं अन्य बच्चों का कहना है कि  विद्यालय का कमरा पूरा टूटा हुआ है और हमेशा डर बना रहता है।

Nsmch

वहीं इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने सभी जगह इसके बारे में लिखा लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई उन्होंने ने कहा कि विद्यालय का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि हमेशा डर बना रहता है.

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार