बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा में आरपीएफ ने 20 लाख रुपये के गांजे के साथ तीन तस्कार को किया गिरफ्तार

छपरा में आरपीएफ ने 20 लाख रुपये के गांजे के साथ तीन तस्कार को किया गिरफ्तार

छपरा. आरपीएफ ने 20 लाख रुपए के गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी जब्त किया गया है. तीनों तस्कर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से तीन बैगों में भरकर गांजा ला रहे थे.

जानकारी के अनुसार वाराणसी आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर अभिषेक और सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन के निर्देशन में मुखबिरी व पूर्व आसूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा अनिरुद्ध राय साथ ASI विजय रंजन मिश्रा, हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/छपरा तथा टास्क टीम इंचार्ज/उप निरीक्षक संजय कुमार राय साथ टास्क टीम व जीआरपी/छपरा द्वारा ट्रेन संख्या 12565 के छपरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 01 पर समय 12:40 बजे आगमन पर कोच संख्या 195786 (D-2) की तलाशी लेने पर तीन व्यक्तियों को 03 बैग के साथ समय 12/50 बजे गिरफ्तार किया गया।बैंग को चेक करने पर कुल 31 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

हिरासत में लेकर तीनों गांजा तस्करों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा नाम पता (1) अनुराग दास s/o लाल बहादुर दास, निवासी रामपुर, थाना राघोपुर जिला वैशाली, उम्र 37 वर्ष, (2) राजीव कुमार s/o संजय दास निवासी रामपुर, थाना राघोपुर, जिला वैशाली, उम्र 23 वर्ष (3) गौतम कुमार s/o हीरा लाल दास, निवासी रामपुर, थाना राघोपुर, जिला वैशाली, उम्र- 19 वर्ष बताया। उक्त के संबंध में मौके की कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना छपरा में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त के संबंध में जीआरपी थाना छपरा पर मुकदमा अपराध संख्या 06/22 u/s 8/20 एनडीपीएस एक्ट s/v -अनुराग दास आदि दिनांक 07/1/22 पंजीकृत किया गया। बरामदशुदा 31 किलोग्राम गांजा का अनुमानित कीमत लगभग ₹2000000/- आंका गया।

Suggested News