इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड पर बोले भाई विरेन्द्र, सरकार रसूखदार लोगों को बचा रही है

PATNA : राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राज्य में कानून और व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के राज में बिहार कई बार शर्मसार हुआ है. रोज बलात्कार की घटना हो रही है. हत्याओं का दौर चल रहा है. लूट्पाट हो रहा है और हर आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है. भ्रष्टाचार का आलम है. आज महाजंगलराज है. शासन नाम की कोई चीज नहीं है. कोई अपराधी डर नहीं रहा है. 

उन्होंने कहा की असल में जिस राज्य में जाति के नाम पर ट्रांसफर, पोस्टिंग हो रहा है. उस राज्य में कानून व्यवस्था की बात करना ही बेकार है. यहाँ आरसीपी टैक्स लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग किया जाता है. वहीँ इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा की इस मामले में सरकार रसूखदार लोगों को बचाने का काम कर रही है. इस मामले में एनडीए के नेता शामिल हैं. जिसको सरकार बचाने में लगी हुई है. 

बिहार में कैबिनेट विस्तार पर भी कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी से नहीं बन रहा है. इसलिए 30% और 40% पर अटकी हुई है. इससे बिहार का विकास नहीं हो पा रहा है. 

पटना से वंदना की रिपोर्ट