BIHAR NEWS : सब्जी तोड़ने गए शख्स की करंट के चपेट में आने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

AURANGABAD : जिले के रफीगंज प्रखंड के लभरी भट्टा के पास बगीचा में सब्जी तोड़ने के क्रम में बिजली के चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। साथ ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पहचान तेलथुआ गांव निवासी 70 वर्षीय जगवात उर्फ नागवत पासवान के रूप में किया गया है।
मृतक के पुत्र कामाख्या पासवान ने बताया कि मेरे पिताजी सुबह में लभरी भट्टा के पास बगीचा में सब्जी तोड़ने गए थे। इसी क्रम में करंट की चपेट में आने से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
समाजसेवी अब्दुल्लाह सिद्दिकी एवं हस्सान सिद्दिकी ने बताया कि जगवात मेरे खेत में काम करते थे। सुबह में सब्जी तोड़ने के क्रम में अचानक करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी जगया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। भाजपा के महामंत्री बबलू सिंह, समाजसेवी अजय कुमार एवं मनोज मधुकर ने परिजनों को घर जाकर सांत्वना दिया।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट